दिल तो मेरा लूट लिया काले ने भजन
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने,
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने।
मीरा ने बुलाया श्याम,
दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
श्याम भागा भागा आया,
ज़हर का बहाना,
किया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने,
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने।
द्रोपदी ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
श्याम भागा भागा आया,
साड़ी का बहाना,
किया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने,
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने।
नरसी ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
श्याम भागा भागा आया,
भात का बहाना,
किया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने,
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने।
गोपी ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
श्याम भागा भागा आया,
माखन का बहाना,
किया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने,
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने।
करिश्मा ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
भक्तों ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
श्याम भागा भागा आया,
सत्संग का बहाना,
किया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने,
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने।
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने,
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने, मुरली वाले ने।भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
कृष्ण भजन | दिल तो मेरा लूट लिया काले ने मुरली वाले ने | Krishna Bhajan | Komal Gouri (With Lyrics)