हे कालरात्रि कल्याणी हम द्वारे तुम्हारे आयें हैं
हे कालरात्रि कल्याणी,
हम द्वारे तुम्हारे आयें हैं,
हे कालरात्रि कल्याणी,
हम द्वारे तुम्हारे आयें हैं।
हे कालरात्रि कल्याणी,
मां दुर्गे कल्याण करो,
इस जन्म मरण के बंधन से,
मां मुक्त करो, मां मुक्त करो,
इस दास की मैया लाज रखो,
हरो दोष जो सर पे आयें हैं,
हे कालरात्रि कल्याणी,
हम द्वारे तुम्हारे आयें हैं।
जय दुर्गा अष्ट भवानी मां,
तेरे दर आया तेरा सवाली मां,
मुझे मुक्त करो इस संकट से,
लाया संग झोली खाली मां,
करुणा बरसावो मां मेरी,
तुमको मैं मनाने आया हूं,
हे कालरात्रि कल्याणी,
हम द्वारे तुम्हारे आयें हैं।
तुम अम्बे चंडी काली मां,
करो भक्तों की रखवाली मां,
जो तुम ना सुनो, तो सुने कौन,
करो कृपा शेरोवाली मां,
मेरे प्राण तुम्हे अर्पण मैया,
तेरी ज्योत जगाने आया हूं,
हे कालरात्रि कल्याणी,
हम द्वारे तुम्हारे आयें हैं।
हे कालरात्रि कल्याणी,
हम द्वारे तुम्हारे आयें हैं,
हे कालरात्रि कल्याणी,
हम द्वारे तुम्हारे आयें हैं।भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
Hey Kalratri Kalyani (Official Video) Navratri Special Song | Navratri Song 2022 | Shekhar Jaiswal