मुख दुनिया मोड़ेगी सतगुरु तू मुखड़ा ना मोड़ी भजन लिरिक्स
मुख दुनिया मोड़ेगी, सतगुरु तू मुखड़ा ना मोड़ी, मेरी लगी प्रीती नूं, बाबा तू ऐवें ना तोड़ी। मुख दुनिया मोड़ेगी, सतगुरु तू मुखड़ा ना मोड़ी।
लौकी मारण मेणे ताने, अपने मेरे होये बेगाने,
लौकी मारण मेणे ताने, अपने मेरे होये बेगाने, मैं विनती करदिया, बाबा तू रिश्ता ना तोड़ी, मेरी लगी प्रीती नूं, बाबा तू ऐवें ना तोड़ी। मुख दुनिया मोड़ेगी, सतगुरु तू मुखड़ा ना मोड़ी।
Satguru Bhajan Lyrics in Hindi
तेरे खातिर सतगुरु प्यारे, छोड़ चुकी मैं रिश्ते सारे, तेरा पल्ला फड़िया वे, बाबा अधविचकार ना छोड़ी, मेरी लगी प्रीती नूं, बाबा तू ऐवें ना तोड़ी। मुख दुनिया मोड़ेगी, सतगुरु तू मुखड़ा ना मोड़ी।
तेरी साड्डी प्रीत पुराणी, ए गल अज्ज तक किसे ना जाणी, तेरे दर ते आई हाँ, मेनू दर तों खाली मोडी, मेरी लगी प्रीती नूं, बाबा तू ऐवें ना तोड़ी। मुख दुनिया मोड़ेगी, सतगुरु तू मुखड़ा ना मोड़ी।
मेरी लगी प्रीती नूं, बाबा तू ऐवें ना तोड़ी। मुख दुनिया मोड़ेगी, सतगुरु तू मुखड़ा ना मोड़ी।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।