मुरली है मधुर बजाई लगाई प्यारी प्यारी धुन

मुरली है मधुर बजाई लगाई प्यारी प्यारी धुन

 
मुरली है मधुर बजाई लगाई प्यारी प्यारी धुन Murali Hai Madhur Bajai Lyrics

मुरली है मधुर बजाई,
मुरली है मधुर बजाई,
लगाई प्यारी प्यारी धुन,
राधा नाच रही छम छम,
मुरली है मधुर बजाई,
मुरली है मधुर बजाई,
लगाई प्यारी प्यारी धुन,
राधा नाच रही छम छम।

तेरी मुरली बड़ी चित चोर है,
जिसे सुनकर नाचे मोर है,
झुमके सावन आया,
छाई घटा घनघोर है,
कुके कोयलिया काली,
आई रुत बड़ी मतवाली,
मुरली है मधुर बजाई,
मुरली है मधुर बजाई,
लगाई प्यारी प्यारी धुन,
राधा नाच रही छम छम,
राधा नाच रही छम छम।

तू मुरली मुझे बना ले,
अधरों से मुझे लगा ले,
मैंने तुझको अपना माना,
तो अपना मुझे बना ले,
यह तेरी मेरी जोड़ी,
जैसे चांद और चकोरी,
तू गोकुल का ग्वाला,
मैं बरसाने की छोरी,
क्या जादू तुम ने डाला,
क्या जादू तुम ने डाला,
हो गई ना मैं तेरी जोगन,
राधा नाचे रे छम छम हो,
मुरली है मधुर बजाई,
मुरली है मधुर बजाई,
लगाई प्यारी प्यारी धुन,
राधा नाच रही छम छम।

मुरली है मधुर बजाई,
मुरली है मधुर बजाई,
लगाई प्यारी प्यारी धुन,
राधा नाच रही छम छम,
मुरली है मधुर बजाई,
मुरली है मधुर बजाई,
लगाई प्यारी प्यारी धुन,
राधा नाच रही छम छम।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post