नाज़ है वतन पे मुझे लिरिक्स Naaj Hai Watan Pe Lyrics
नाज़ है वतन पे मुझे लिरिक्स Naaj Hai Watan Pe Lyrics, Patriotic Songs/Deshbhakti Songs
केसरिया चोला रंगवा दे यारंग दे दे रंगरेज मुझे,
मैं सरफ़रोशी करने चली अब,
ना पहना पाजेब मुझे............।
दिल मेरी जान वतन है मेरा,
तुझ पे फिदा जान ओ तन है मेरा,
तुझ पे फिदा जान ओ तन है मेरा,
दिल मेरी जान वतन है मेरा,
तुझ पे फिदा जान ओ तन है मेरा,
तुझ पे फ़िदा जान ओ तन है मेरा,
ए वतन तेरी मिट्टी,
माथे पे सजा लूँ मैं,
तुझे आंच ना आने दूँ,
चाहें खुदकों मिटा दूँ मैं,
तेरी गोद में सर रख कर,
मैं चैन से सो जाऊन,
ए मेरे वतन तुझे पर,
ये जान लूटा दूँ मैं,
जान ए वतन नमन है तुझे,
नाज़ है वतन पे मुझे,
जान ए वतन नमन है तुझे,
नाज़ है वतन पे मुझे,
वंदे मातरम,
वंदे मातरम,
वंदे मातरम,
वंदे मातरम,
मेरा वतन मेरी जान है,
तुझ से मेरी पेहचान है,
तुझ से मेरी पेहचान है,
मेरा वतन मेरी जान है,
तुझ से मेरी पेहचान है,
तुझ से मेरी पेहचान है,
खेतों मेरीन गल्लियों में,
चिड़ियों सा तू चहके।
चाहत है येही मेरी,
गुलशन ये सदा महके।
तेरी आन पे मर जाएँ
तेरी शान पे मर जाएँ
खुश नसीब है वो जो
देश के काम आयें....
जान ए वतन नमन है तुझे
नाज़ है वतन पे मुझे
जान ए वतन नमन है तुझे
नाज है वतन पे मुझे.....