बरसाने में खुल जाता है वृन्दावन का ताला
बरसाने में खुल जाता है वृन्दावन का ताला
बरसाने में खुल जाता है वृन्दावन का ताला,
राधे राधे बोलो, कृपा करेगा मुरली वाला।।
राधे-राधे जो भी गाए, मोहन उसको पास बुलाए,
श्यामा की जो शरण में आया, श्याम ने उसे संभाला,
राधे राधे बोलो, कृपा करेगा मुरली वाला।।
जिसको मोहन खूब सताए, लाड़ली उस पर दया दिखाए,
ब्रिज भानु की लली जो चाहे, मिलवा दे नंदलाला,
राधे राधे बोलो, कृपा करेगा मुरली वाला।।
श्री जी रखना ध्यान हमारा, सोनू राणा दास तुम्हारा,
केवल कृष्णा की तड़प यही है, मिल जाए गोपाला,
राधे राधे बोलो, कृपा करेगा मुरली वाला।।
राधे राधे बोलो, कृपा करेगा मुरली वाला।।
राधे-राधे जो भी गाए, मोहन उसको पास बुलाए,
श्यामा की जो शरण में आया, श्याम ने उसे संभाला,
राधे राधे बोलो, कृपा करेगा मुरली वाला।।
जिसको मोहन खूब सताए, लाड़ली उस पर दया दिखाए,
ब्रिज भानु की लली जो चाहे, मिलवा दे नंदलाला,
राधे राधे बोलो, कृपा करेगा मुरली वाला।।
श्री जी रखना ध्यान हमारा, सोनू राणा दास तुम्हारा,
केवल कृष्णा की तड़प यही है, मिल जाए गोपाला,
राधे राधे बोलो, कृपा करेगा मुरली वाला।।
वृन्दावन का ताला | Vrindavn Ka Tala | Shyam Bhajan by Anand Rana ( Full HD Video)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Vrindavan Ka Tala
Singer: Anand Rana ( 9821052627)
Music: Sourabh Koli
Lyricist & Composer : Kewal Krishan
DOP: Vijay Rathore & Raman Jhon
Artist Group: Manoj Mayur
Production :: Awesome Studio
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
