नाच रहे हैं मूषक समझो भजन

नाच रहे हैं मूषक समझो भजन

नाच रहे हैं मूषक समझो,
यहीं कहीं हैं बाल गणेश,
नाच रहे हैं मूषक समझो,
यहीं कहीं हैं बाल गणेश,
अठखेली किलकारी करते,
मटक रहे हैं बाल गणेश,
अठखेली किलकारी करते,
मटक रहे हैं बाल गणेश,
ठुमक ठुमक चले गणेश,
ठुमक ठुमक चले गणेश।

बोले पार्वती से विनायक,
मोदक खाने को मन ललचाये,
बोले पार्वती से विनायक,
मोदक खाने को मन ललचाये,
पार्वती ने दिये जो मोदक,
सब मूषक को बांट खिलाये,
फिर से माग रहे हैं मोदक,
फिर से माग रहे हैं मोदक,
जब कुछ भी बचा नही है शेष,
अठखेली किलकारी करते,
मटक रहे हैं बाल गणेश,
नाच रहे हैं मूषक समझो,
यहीं कहीं हैं बाल गणेश,
ठुमक ठुमक चले गणेश,
ठुमक ठुमक चले गणेश।

शंभू का त्रिशूल देखकर,
बोले इसे दे दो त्रिपुरारी,
ललाट पर त्रिशूल बनाकर,
मां ने बाल हठ की पूरी,
अद्भुत सुख पाती गौरी,
यहीं कहीं हैं बाल गणेश,
जब बाल लीला करते गणेश,
अठखेली किलकारी करते,
मटक रहे हैं बाल गणेश,
नाच रहे हैं मूषक समझो,
यहीं कहीं हैं बाल गणेश,
ठुमक ठुमक चले  गणेश,
ठुमक ठुमक चले  गणेश।

नाच रहे हैं मूषक समझो,
यहीं कहीं हैं बाल गणेश,
नाच रहे हैं मूषक समझो,
यहीं कहीं हैं बाल गणेश,
अठखेली किलकारी करते,
मटक रहे हैं बाल गणेश,
अठखेली किलकारी करते,
मटक रहे हैं बाल गणेश,
ठुमक ठुमक चले गणेश,
ठुमक ठुमक चले गणेश।

भजन श्रेणी : गणेश भजन (Ganesh Bhajan) : सभी गणेश जी के भजन देखें।

भजन श्रेणी : श्री गणेश चतुर्थी भजन (Ganesh Chaturthi Bhajan)




ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post