नये साल में दाता तुमसे वादा एक निभायेंगे लिरिक्स Naye Saal Me Data Lyrics

नये साल में दाता तुमसे वादा एक निभायेंगे लिरिक्स Naye Saal Me Data Lyrics

 
नये साल में दाता तुमसे वादा एक निभायेंगे लिरिक्स Naye Saal Me Data Lyrics

नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।

जब जब माँगने आते है,
तब तब तुमसे पाते है,
जितना सोच के आते है,
उससे ज़्यादा ले जाते है,
बहुत हुआ ये लेना देना,
अब तेरा शुक्र मनायेगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।

जो कुछ दाता मेरा है,
सब कुछ ही तो तेरा है,
जब दुखो ने घेरा है,
तुमने किया सवेरा है,
दाता तेरी रहमत का,
हम कैसे कर्ज चुकायेंगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।

हर इक देव मनाया है,
सबको शिश झुकाया है,
कही भी ये आनंद नही,
जो तेरे दर पे आया है,
बैठ के तेरे चरणो में,
हम अपना हाल सुनायेंगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
+

एक टिप्पणी भेजें