नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
जब जब माँगने आते है,
तब तब तुमसे पाते है,
जितना सोच के आते है,
उससे ज़्यादा ले जाते है,
बहुत हुआ ये लेना देना,
अब तेरा शुक्र मनायेगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
जो कुछ दाता मेरा है,
सब कुछ ही तो तेरा है,
जब दुखो ने घेरा है,
तुमने किया सवेरा है,
दाता तेरी रहमत का,
हम कैसे कर्ज चुकायेंगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
हर इक देव मनाया है,
सबको शिश झुकाया है,
कही भी ये आनंद नही,
जो तेरे दर पे आया है,
बैठ के तेरे चरणो में,
हम अपना हाल सुनायेंगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
जब जब माँगने आते है,
तब तब तुमसे पाते है,
जितना सोच के आते है,
उससे ज़्यादा ले जाते है,
बहुत हुआ ये लेना देना,
अब तेरा शुक्र मनायेगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
जो कुछ दाता मेरा है,
सब कुछ ही तो तेरा है,
जब दुखो ने घेरा है,
तुमने किया सवेरा है,
दाता तेरी रहमत का,
हम कैसे कर्ज चुकायेंगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
हर इक देव मनाया है,
सबको शिश झुकाया है,
कही भी ये आनंद नही,
जो तेरे दर पे आया है,
बैठ के तेरे चरणो में,
हम अपना हाल सुनायेंगे,
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
नये साल में दाता तुमसे,
वादा एक निभायेंगे,
और कही चाहे ना जाये,
हर साल तेरे दर आयेगे।
New year Special Bhajan 2023 | Naye Saal Mein Daata | Happy New Year
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं