घड़ी शगना दी आई है, जगमग चमके तारे, खुशियां भी छाई है, अघोरी शंकर बने है दुल्हा, बाजे शहनाई है, ओ गौरा मां तेरी बारात आई है।
ओ नंदी पे चढ़के शंकर जी आये, नाग गले में सर पे गंगा सजाये, नारद मुनि ने क्या ये जोड़ी मिलवाई है, भूतों और पिशाचों की जमात आई है, ओ गौरा मां तेरी बारात आई है।
गरुड़ पे चढ़ के विष्णु जी आये, देवों को साथ सभी ब्रह्मा जी लाये, भस्म लगाये अघोरियों की, टोली आई है, ओ ढोलक तास नगाड़ों की, धुन मन हरसाई है,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
ओ गौरा मां तेरी बारात आई है।
गौरा मां तू है बड़ी सौभाग्यशाली, बेटी हिमांचल ने नाजों से पाली, कैसे रहेगी वन में शंका मन में आई है, शिवशक्ति के आज, मिलन की बेला आई है, ओ गौरा मां तेरी बारात आई है।
तेरा लाल जोड़ा वो बाघाम्बर धारी, होंगे सात फेरे फिर विदा की तैयारी, सुर नर मुनि जन नच के,
दे रहे बधाई है, शुभम ने महिमा लिखी, और प्रमोद ने गाई है, ओ गौरा मां तेरी बारात आई है।
बड़े दिनों के बाद, घड़ी शगना दी आई है, जगमग चमके तारे, खुशियां भी छाई है, अघोरी शंकर बने है दुल्हा, बाजे शहनाई है, ओ गौरा मां तेरी बारात आई है।
भोलेनाथ की बारात । Bholenath Ki Baraat । Pramod Tripathi । Shiv Bhajan । HD Lyrical Video
Song - GORA KA DULHA Singer - Sunita B Ganganagar - 9983197011 Artist - Sunita B Ganganagar Writer - Raja Rajasthani