बड़ी दूर से ये कावड़ियाँ द्वार तुम्हारे आए भजन
बड़ी दूर से ये कावड़ियाँ द्वार तुम्हारे आए हैं,
ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हें चढ़ाने आए हैं,
कोई काशी कोई हरिद्वार से भर कावड़ियाँ लाया,
आशुतोष बागमधारी, भोले नाथ तुम्हे चढ़ाया,
भगवा धारी कहीं रुका ना बस तेरी लगन लगाए हैं,
ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है,
देवघर वाले भोले बाबा की जग में शान निराली,
औघड़दानी दान दे वहियाँ भरते झोली खाली,
तेरे द्वार से खाली गया ना जो माँगा सो पाए हैं,
ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये हैं,
सुबहों शाम वे नाम ये बोले भोले हर हर दम दम,
तेरे सुमिरण कर के बाबा मिट जाता हर इक ग़म,
सच्चे मन को तुम को ध्यावे तेरे दर्शन पाये हैं,
ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Kanwariya Bhajan Singer Shahnaaz Akhtar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं