ओ मेहंदीपुर के बालाजी भजन

ओ मेहंदीपुर के बालाजी भजन

ओ मेहंदीपुर के बालाजी,
बाबा तू संकट हारी।
औ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।

मंगल को तेरे व्रत किए हैं.
मंगल को तेरे व्रत किए हैं.
फलदायक शरण तुम्हारी,
ओ मेहंदीपुर के बालाजी,
औ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।

लड्डुअन का तुम्हे भोग लगाया,
लड्डुओं का तुम्हे भोग लगाया,
मैने पढी चालीसा प्यारी,
ओ मेहंदीपुर के बालाजी,
औ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।

लाल लंगोटा संग में सोट्टा,
लाल लंगोटा होता में सोट्टा,
तेरे लिए बलकारी,
ओ मेहंदीपुर के बालाजी,
औ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।

दर्जी से तेरी ध्वजा सिलाई,
दर्जी से तेरी ध्वजा सिलाई,
गोटा जड़े किनारी
औ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।

कमल सिंह तेरी महिमा गावे,
कमल सिंह तेरी महिमा गावे,
सुन रामोतार की न्यारी,
औ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।

ओ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।
औ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।
ओ मेहंदीपुर के बालाजी,
बाबा तू संकट हारी।
औ मेहंदीपुर के बालाजी
बाबा तू संकट हारी।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post