सांवरा सेठ मेरा मुझे हर पल संम्भाले
सांवरा सेठ मेरा मुझे,
हर पल संम्भाले,
मेरा परिवार सारा,
सदा इसके हवाले,
सांवरा सेठ मेरा मुझे,
हर पल संम्भाले,
मेरा परिवार सारा,
सदा इसके हवाले।
मेरे सुख दुख का साथी,
मेरा ये हमसफर है,
मेरे घर की रखवाली,
करे आठों प्रहर है,
मेरे संकट ये हरता,
मेरी बाधायें टाले।
ये जीवन डोर सौंपी,
मैंने हाथों में इसके,
इतना कस के ये पकड़ा,
कैसे थोड़ी सी भी खिसके,
छत्र छाया में इसकी,
उजाले ही उजाले।
जहां ले जाये मुझको,
वहां मैं जा रहा हूं,
सलौने सांवरे की,
कृपा मैं पा रहा हूं,
इसके देने के देखे,
तरीके हैं निराले।
मस्तियां लूटता है,
जो है इसके भरोसे,
नहीं भण्डार घटता,
जहां बाबा परोसे,
है सिर पे हाथ इसका,
बिन्नू जम कर मजा ले।
सांवरा सेठ मेरा मुझे,
हर पल संम्भाले,
मेरा परिवार सारा,
सदा इसके हवाले,
सांवरा सेठ मेरा मुझे,
हर पल संम्भाले,
मेरा परिवार सारा,
सदा इसके हवाले।
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने पसंद का भजन खोजे
साँवरा सेठ मेरा || Sanwara Seth Mera || Nidhi Kandoi || Binnu Ji || Sci Bhajan Official 2022 || Title :- Sanwara Seth Mera
Singer :- Nidhi Kandoi
Lyrics :-Binnu Ji
Music :- श्री Studio
Copyright :- SCI BHAJAN OFFICIAL
Lable :- SCI
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Krishna Bhajan Lyrics Hindi