ओ पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त

ओ पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त

ओ पवन पुत्र हनुमान राम के,
परम भक्त कहलाये,
तेरी महिमा सब जग गाये।

है बालपने की बात तुम्हीं ने,
रवि को मुख में दबाया,
हनुमान, हनुमान, हनुमान
है बालपने की बात तुम्ही ने,
रवि को मुख में दबाया,
दुनियां में हाहाकार मचा,
जब घोर अँधेरा छाया,
जब घोर अँधेरा छाया,
ब्रम्हा ने वज्र प्रहार किया,
तबसे हनुमान कहाए,
तेरी महिमा सब जग गाये।

ओ पवन पुत्र हनुमान राम के,
परम भक्त कहलाये,
तेरी महिमा सब जग गाये।
ओ पवन पुत्र हनुमान राम के,
परम भक्त कहलाये,
तेरी महिमा सब जग गाये।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post