तूने जो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खायेगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा।
जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
साँस रुक जाएगी,
रिश्ता छूट जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा।
तूने सबके ज़ख्मों पर,
रखा हर समय मरहम,
तूने सबके ज़ख्मों पर,
रखा हर समय मरहम,
बाद मरने के तुझको,
कोई रख ना पाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा।
तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा। तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खायेगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जायेगा।