ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, फूलों मे खुशबू है जैसे, जैसे तन में प्राण हैं आते ऐसे ही भक्तो के मन में, हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में, हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में।
तेरे नाम का पीऊं जो,
अमृत मिट जाए मेरी प्यास है, शंभु आंखों से तू, ओझल चाहे श्रष्टि में, करे वास हे शंभु, पल पल तेरा नाम पुकारा, नीलकंठ प्रभु दौड़े आते, ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय, फूलों मे खुशबू है जैसे, जैसे तन में प्राण है आते, ऐसे ही भक्तो के मन में, हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में।
जग की रक्षा की विष पी कर, नीलकंठ फिर नाम धरिया, विश्व रूप नटराज, तुम ही हो कण कण, तेरा वास है पाया, जब भी भीड़ पड़ी भक्तों पर, भोलेनाथ उसी पल आते, फूलों मे खुशबू है जैसे, जैसे तन में प्राण है आते,
ऐसे ही भक्तों के मन में, हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में, फूलों मे खुशबू है जैसे, जैसे तन में प्राण है आते।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय, फूलों मे खुशबू है जैसे, जैसे तन में प्राण हैं आते ऐसे ही भक्तो के मन में, हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में, हर पल भोलेनाथ समाते फूलों में।
भोले बाबा का सुपरहिट भजन ~ Om Namah Shivay ॐ नमः शिवाए