पगथळिया में खाज चाल रही भजन

पगथळिया में खाज चाल रही

पगथळिया में खाज चाल रही खाटू जाणू है,
खाटूवाले श्याम धणी से हेत पुराणों है,
पगथळिया में खाज चाल रही खाटू जाणू है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है.............।

मत ना रोको मत ना टोको म्हे तो खाटू जावांगा,
म्हाने बाबो श्याम बुलावे एक दूजे के घर में म्हारो,
आनो जाणो है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है.............।

श्याम धणी का दर्शन करस्यां दिल की प्यास बुझावाँगा,
जी भर के बात करांगा अपणा हाल सुनावाँगा,
बिन बोल्या ही समझे है यो बड़ो सयाणो है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है.............।

जद जद जावां इतनों देवे झोली ही भर जावै है,
जो म्हें ला नहीं सका यो आकर दे जावे है,
कमी नहीं भण्डार में इके भरयो खजानो है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है.............।

जग रूठे परवाह नहीं पर श्याम की कृपा बनी रहे,
म्हाने कोई फिकर नही जद सर पर श्याम सो,
धणी रहवे बिन्नू माथो टेक चरण में,
श्याम रिझाणो है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है.............।
पगथळिया में खाज चाल रही खाटू जाणू है,
खाटूवाले श्याम धणी से हेत पुराणों है,
पगथळिया में खाज चाल रही खाटू जाणू है,
खाटू वाले श्याम धणी से हेत पुराणों है.............।



पगथलियाँ में खाज चाल रही || Fagan Mela Special || @ShubhamRupam || Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With in Text) को भी देखें.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post