सखी मेरा सांवरिया सरकार, भगत के कष्ट मिटाता है, कष्ट मिटाता है, श्याम दुःख दर्द मिटाता है, सखी मेरा मेरा खाटूवाला श्याम, भक्त के कष्ट मिटाता है।
लगी कचहरी खाटू माहि, सबकी सुने पुकार, भेद भाव ना करता कोई,
करता सबसे प्यार, साँचा साँचा करे फैसला, कहता है संसार, श्याम की महिमा अपरम्पार, भगत के कष्ट मिटाता है, सखी मेरा सांवरिया सरकार, भक्त के कष्ट मिटाता है।
एहलवती का राज दुलारा, लीले का असवार, श्याम बहादुर आलूसिंह ने, किया श्याम से प्यार, ऊँचे सिंहासन बैठा मेरा,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
बाबा लखदातार, जो जपता दिल से इनका नाम, उसी पर लाड़ लड़ाता है, सखी मेरा सांवरिया सरकार, भक्त के कष्ट मिटाता है।
भाव बिना नहीं मिलता किसी को, लाख करो मनुहार, नाम अमर कर दिया श्याम ने, जाने सब संसार, किशन भाव से फूल चढ़ावे, श्याम करे स्वीकार, ओ सुरभि के भजनों पर बाबा,
हमेशा रहना लुटाते प्यार, सखी मेरा सांवरिया सरकार, भक्त के कष्ट मिटाता है।
सखी मेरा सांवरिया सरकार, भगत के कष्ट मिटाता है, कष्ट मिटाता है, श्याम दुख दर्द मिटाता है, सखी मेरा सांवरिया सरकार, भक्त के कष्ट मिटाता है।
Mera Sanwariya Sarkar || Surbhi Chaturvedi || मेरा सांवरिया सरकार || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
Title :- Mera Sanwariya Sarkar Singer :- Surbhi Chaturvedi Lyrics :- Krishan Brijwasi Music & Studio :- Lakhdatar (9867050005) Video:- Sumit Sanwariya Special thanks:- Dadar Baori Aashram, Jaipur Category: Hindi Devotional (Shyam bhajan)