Ye Jiwan Hai Shyam Krishna Bhajan by Singer Shree Ram Gopal Shastri Ji
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे,
तेरे सहारे,
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे,
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे।
लाडली, लाडली,
श्यामा।
कृपा तेरी देखी जो बरसाने आकर,
कृपा तेरी देखी जो बरसाने आकर,
सब कुछ मिला श्यामा,
दर तेरे आकर,
तेरे सिवा ना कोई साथ हमारे,
साथ हमारे
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे,
तेरे सहारे,
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे,
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे।
लाडली, लाडली,
श्यामा।
कर दो कृपा अब तो भानु दुलारी,
कर दो कृपा अब तो भानु दुलारी,
बरसाने वारी सुनलो,
विनती हमारी,
ये गुजरेगा जीवन सारा बृज में तुम्हारे,
बृज में तुम्हारे,
लाडली, लाडली,
श्यामा।
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे,
तेरे सहारे,
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे,
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे।
लाडली, लाडली,
श्यामा।
श्री राधा रस प्रीत अगाधा,
श्री राधा रस प्रीत अगाधा,
रटते रहो प्यारे राधा श्री राधा,
गुज़ारा नहीं है इनके बिना रे,
इनके बिना रे
लाडली, लाडली,
श्यामा।
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे,
तेरे सहारे,
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे,
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे।
लाडली, लाडली,
श्यामा।
जय मंजुल कुंज निकुंजन की,
रस पुंज विचित्र समाज की जै जै।
यमुना तट की वंशीवट की,
गिरजेश्वर की गिरिराज की जै जै॥
ब्रज गोपिन गोप कुमारन की,
विपनेश्वर के सुख साज की जै जै।
ब्रज के सब सन्तन भक्तन की,
ब्रज मंडल की ब्रजराज की जै जै॥
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे,
तेरे सहारे,
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे,
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|