पीछे हैं प्रेत बाबा बाए हैं भैरों बाबा लिरिक्स Pichhe Hain Pret Baba Lyrics
पीछे हैं प्रेत बाबा,बाए हैं भैरों बाबा,
सामी है राम दरबार,
मंदिर में पवन कुमार।
पीछे हैं प्रेत बाबा,
बाए हैं भैरों बाबा,
सामी है राम दरबार,
मंदिर में पवन कुमार।
लेके करके दरखास,
जो भी आया दरबार में हो,
श्रद्धा और भाव लेकर,
खोया जो प्यार में हो,
छोटे छोटे सै लाडू,
कर दे सै बाबा जादू,
चरना में झुके संसार,
मंदिर में पवन कुमार,
पीछे हैं प्रेत बाबा,
बाए हैं भैरों बाबा,
सामी है राम दरबार,
मंदिर में पवन कुमार।
अर्जी पे अर्जी सुनता,
पेसि पे पेसी ले सै,
भाजे से दहाड़ तेरी,
भूता पे घेरि दे से,
घूमे से सोटा तेरा,
लाल लंगोटा तेरा,
जे भी करे सै स्वीकार,
मंदिर में पवन कुमार,
पीछे हैं प्रेत बाबा,
बाए हैं भैरों बाबा,
सामी है राम दरबार,
मंदिर में पवन कुमार।
भवना में भोग लागे,
जागे सै किस्मत सोती,
सारी दुनिया से बाबा,
तेरी निराली ज्योति,
कर दे से ठाठ बाबा,
करले जो बात बाबा,
भरे तेरे से भण्डार,
मंदिर में पवन कुमार,
पीछे हैं प्रेत बाबा,
बाए हैं भैरों बाबा,
सामी है राम दरबार,
मंदिर में पवन कुमार।
सेवक निराला तेरा,
देख्या शिरस पुर वाला,
बरखा अशोक भगत की,
बाबा तने सब डाला,
देख्या दरबारी तेरा सच्चा,
पुजारी तेरा योगी से राम अवतार,
मंदिर में पवन कुमार,
पीछे हैं प्रेत बाबा,
बाए हैं भैरों बाबा,
सामी है राम दरबार,
मंदिर में पवन कुमार।
पीछे हैं प्रेत बाबा,
बाए हैं भैरों बाबा,
सामी है राम दरबार,
मंदिर में पवन कुमार।
पीछे हैं प्रेत बाबा,
बाए हैं भैरों बाबा,
सामी है राम दरबार,
मंदिर में पवन कुमार।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)