मेरी लाज रखना कृष्णा भजन
मेरी लाज रखना भजन Meri Laj Rakhana Krishna Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Mittal
मेरी लाज रखना,मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
तू है दाता,
और मैं हूं भिखारी,
कैसे निभेगी,
अपनी यारी,
बन के भिखारी,
आया मैं बाबा,
बन के भिखारी,
आया मैं बाबा,
झोली भरना,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है, एक तू है,
एक तू ही है,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है, एक तू है,
एक तू ही है,
अपने दर पे,
देना ठिकाना,
बुरे करम से,
मुझे बचाना,
बन के सवाली आया,
मैं बाबा,
बन के सवाली आया,
मैं बाबा,
मेरी बात रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
शरणागत की, श्याम बाबा,
लाज बचाओ जी,
शरणागत की, श्याम बाबा,
लाज बचाओ जी,
थारी मोर छड़ी,
लहराओ जी,
थारी मोर छड़ी,
लहराओ जी।
हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं
आँख के आंसू भेंट चढ़ाऊं,
बनवारी इन्हें मोती समझकर,
बनवारी इन्हे मोती समझकर,
स्वीकार करना,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया, मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
तू है दाता,
और मैं हूं भिखारी,
कैसे निभेगी,
अपनी यारी,
बन के भिखारी,
आया मैं बाबा,
बन के भिखारी,
आया मैं बाबा,
झोली भरना,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है, एक तू है,
एक तू ही है,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है, एक तू है,
एक तू ही है,
अपने दर पे,
देना ठिकाना,
बुरे करम से,
मुझे बचाना,
बन के सवाली आया,
मैं बाबा,
बन के सवाली आया,
मैं बाबा,
मेरी बात रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
शरणागत की, श्याम बाबा,
लाज बचाओ जी,
शरणागत की, श्याम बाबा,
लाज बचाओ जी,
थारी मोर छड़ी,
लहराओ जी,
थारी मोर छड़ी,
लहराओ जी।
हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊं
आँख के आंसू भेंट चढ़ाऊं,
बनवारी इन्हें मोती समझकर,
बनवारी इन्हे मोती समझकर,
स्वीकार करना,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया, मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना,
तेरे द्वारे आया मैं बाबा,
तेरी शरण में आया,
मैं बाबा,
मेरी लाज रखना,
मेरी लाज रखना।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
मेरी लाज रखना | Meri Laaj Rakhna | Sanjay Mittal ji | NewKirtan- 4K
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |