राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे बोलो

राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे बोलो

जग में इनका नाम निराला,
गोविन्द राधे बोलो,
इनके नाम की अमृत धारा,
अंतर मन में घोलो,
राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे बोलो।

जिस ने इनका नाम लिया है,
ये दुख उनके हरते हैं,
हृदय से जिसने इनको पुकारा,
उसको दर्शन देते हैं,
तीन लोक के स्वामी हैं ये,
सब ने इनका ध्यान किया,
मेरे श्याम मनोहर ने ही,
सब का ही कल्याण किया,
राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे बोलो।

विष्णु के अवतार हैं ये,
बंसी वाले मोहन हैं,
राधा रानी  इनकी दीवानी,
मीरा इनकी जोगन है,
दुनिया की रखवाली है,
ये गैया अपनी चराते हैं,
वृन्दावन के घर घर में,
माखन चुरा के खाते हैं,
राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे बोलो।

यशोमती का राज दुलारा,
नन्द बाबा का लाला है,
मोर मुकटमाथे पे सोहे,
कंठ पुष्प की माला है,
नटवर नागर कृष्ण सूरत,
प्यारी प्यारी है मेरे मुरली मनोहर,
पर दुनिया वारी वारी है,
राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे बोलो।

राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे बोलो,
जग में इनका नाम निराला,
गोविन्द राधे बोलो,
इनके नाम की अमृत धारा,
अंतर मन में घोलो,
राधे राधे गोविन्द गोविन्द राधे बोलो।




Radhey Radhey Govind - Sheenu Nigam |
Next Post Previous Post