कृपा करते झोलियाँ भरते हो

कृपा करते झोलियाँ भरते हो

 
कृपा करते झोलियाँ भरते हो Kripa Karate Jholiya Bharate Lyrics

कृपा करते झोलियाँ भरते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को,
खुशियां देते हो के गम हर लेते हो,
के खुश नसीब है के पाया आप को।

मैंने देखा है तुझमें रब को,
तुझमें ही परमात्मा,
परम पिता हो गुरु जी मेरे,
करदो दुखों का खात्मा,
खुशियां देते हो के गम हर लेते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को,
कृपा करते झोलियाँ भरते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को।

सवा सौ की इस माला पर मैं,
लिख दू गुरु जी नाम को,
पल पल सिमरु हृदय में,
परम पिता के नाम को,
खुशियां देते हो के गम हर लेते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को,
कृपा करते झोलियाँ भरते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को।

ऐसी लगन लागि है तुम संग,
गुरु जी मेरे आन मिलो,
प्रीत की रीत निभा दो गुरु जी,
हर पल मेरे साथ मिलो,
ये खुशियां देते हो के गम हर लेते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को,
कृपा करते झोलियाँ भरते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को।

मैंने देखा है तुझमे रब को,
तुझमें ही परमात्मा,
परम पिता हो गुरु की मेरे,
करो दुखों का खात्मा,
खुशियां देते हो के गम हर लेते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को,
कृपा करते झोलियां भरते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को।
कृपा करते झोलियाँ भरते हो,
खुश नसीब है के पाया आप को,
खुशियां देते हो के गम हर लेते हो,
के खुश नसीब है के पाया आप को।

किरपा करते झोलियाँ भर ते हो खुश नसीब है के पाया आप को | 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post