माँ अपने दरबार क्यों ना मुझको बुलाया है

माँ अपने दरबार क्यों ना मुझको बुलाया है

(मुखड़ा)
माँ, अपने दरबार,
क्यों ना मुझको बुलाया है,
ना चरणों में बिठाया है,
माँ, अपने दरबार,
क्यों ना मुझको बुलाया है।।

(अंतरा)
महिमा महारानी,
तेरे भवन की मैं,
जब भी सुनता हूँ,
मुझको तू मैया कब,
दर पे बुलाएगी,
मैं दिन ये गिनता हूँ,
जिसको तू चाहे,
वो चलके दर तेरे आया है,
क्यों मुझको ना बुलाया है,
माँ, अपने दरबार,
क्यों ना मुझको बुलाया है।।

बेटा हूँ मैं तेरा,
माँ अंबे, जगदंबे,
क्यों मुझको दूर करा,
दर्शन बिना तेरे,
क्या हाल है मेरा,
तू आके देख ज़रा,
एक तेरा ही नाम,
मैंने मन में रमाया है,
क्यों मुझको ना बुलाया है,
माँ, अपने दरबार,
क्यों ना मुझको बुलाया है।।

चिट्ठी मुझे भी माँ,
दर से तेरे आए,
करूँ माँ क्या जतन,
कब तू बुलाएगी,
मैं झूमता आऊँ,
मैया मैं तेरे भवन,
बेटे का नाता,
क्यों ना मुझसे निभाया है,
क्यों मुझको ना बुलाया है,
माँ, अपने दरबार,
क्यों ना मुझको बुलाया है।।

(पुनरावृति)
माँ, अपने दरबार,
क्यों ना मुझको बुलाया है,
ना चरणों में बिठाया है,
माँ, अपने दरबार,
क्यों ना मुझको बुलाया है।।
 


Maa Apne Darbar Kyun Na | दुःख भरा भजन | माँ अपने दरबार क्यों ना मुझको बुलाया है | Matarani Hit Song

Song:  Maa Apne Darbar Kyun Na Mujhko Bulaya Hai
Singer:  Mukesh Bagd
Album: D-1740- Jai Mata Ki
Category:  Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajana)
Producers:  Amresh Bahadur - Ramit Mathur
Label : Yuki

Next Post Previous Post