डम डम डमरु बजाना होगा, मां गौरा संग, गणपति जी को लाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा, डम डम डमरु बजाना होगा, मां गौरा संग, गणपति जी को लाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
बेल पत्र दूध बाबा आपको चढ़ायेंगे, केसरिया चंदन माथे तिलक लगायेंगे, भक्तों को दरश दिखाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा, मां गौरा संग, गणपति जी को लाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला, हाथ में त्रिशूल गल सर्पों की माला, नंदी पे चढ़ के आना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा, मां गौरा संग, गणपति जी को लाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
कल्याणकारी भोले तुम नाथ हमारे, दुख हो या सुख हम सबके सहारे, नैया को पार लगाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा, मां गौरा संग, गणपति जी को लाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
देवों के देव महादेव आज आये, विष को पिया है नीलकंठ भी कहाये, भक्ति से शिव को मनाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा, मां गौरा संग, गणपति जी को लाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
डम डम डमरु बजाना होगा, मां गौरा संग, गणपति जी को लाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा, डम डम डमरु बजाना होगा, मां गौरा संग, गणपति जी को लाना होगा, डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।