डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा लिरिक्स Damaru Wale Baba Lyrics, Shiv Bhajan
डम डम डमरु बजाना होगा,मां गौरा संग,
गणपति जी को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरु बजाना होगा,
मां गौरा संग,
गणपति जी को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
बेल पत्र दूध बाबा आपको चढ़ायेंगे,
केसरिया चंदन माथे तिलक लगायेंगे,
भक्तों को दरश दिखाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा,
मां गौरा संग,
गणपति जी को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला,
हाथ में त्रिशूल गल सर्पों की माला,
नंदी पे चढ़ के आना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा,
मां गौरा संग,
गणपति जी को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
कल्याणकारी भोले तुम नाथ हमारे,
दुख हो या सुख हम सबके सहारे,
नैया को पार लगाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा,
मां गौरा संग,
गणपति जी को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
देवों के देव महादेव आज आये,
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाये,
भक्ति से शिव को मनाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा,
मां गौरा संग,
गणपति जी को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
डम डम डमरु बजाना होगा,
मां गौरा संग,
गणपति जी को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरु बजाना होगा,
मां गौरा संग,
गणपति जी को लाना होगा,
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.
Largest Collection of Shiv Bhajan Lyrics in Hindi शिव जी के भजन लिरिक्स हिंदी में
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |