सब काम बनते जब जपे हनुमंते भजन लिरिक्स Sab Kam Banate Jab Jape Hanumante Lyrics

सब काम बनते जब जपे हनुमंते भजन लिरिक्स Sab Kam Banate Jab Jape Hanumante Lyrics, Hanuman Bhajan by Singer : Arvind Ojha

बिगड़े काम सम्हारेगे,
संकट मोचन हनुमान,
शरणागत होके कीजिये,
मन से तन से ध्यान,
बिगड़े काम सम्हारेगे,
संकट मोचन हनुमान,
शरणागत होके कीजिये,
मन से तन से ध्यान,
सब काम बनते,
जब जपे हनुमंते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते।

उपवास कीजे हर मंगलवार,
चोला चढ़ाये चढ़ाये हार,
उपवास कीजे हर मंगलवार,
चोला चढ़ाये चढ़ाये हार,
हनुमत को पूजे हर शनिवार,
हनुमत देते हैं शक्ति अपार,
हर संकट से, हर संकट से,
दूर करते हनुमन्ते,
सब काम बनते,
जब जपे हनुमंते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते।

बजरंगबली अदभुत है नाम,
उनकी भक्ति के तुरंत परिणाम,
बजरंगबली अदभुत है नाम,
उनकी भक्ति के तुरंत परिणाम,
बस जपते रहो जय हनुमान,
सफल हो जाते सारे काम,
हर मर्ज की, हर मर्ज की,
है दवा हनुमन्ते,
सब काम बनते,
जब जपे हनुमंते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते।

सब काम बनते,
जब जपे हनुमंते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
सब काम बनते,
जब जपे हनुमंते,
हनुमन्ते हनुमन्ते,
हनुमन्ते हनुमन्ते।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


एक टिप्पणी भेजें