श्याम मेरी ज़िंदगी का तू आसान सफर कर दे

श्याम मेरी ज़िंदगी का तू आसान सफर कर दे

श्याम मेरी ज़िंदगी का तू आसान सफर कर दे,
ओ सँवारे कुछ ऐसा कर्म कर दे।

दर दर की मैंने खाई है ठोकर, जादू नहीं जाने रे,
हारे का सहारा बन, तू प्यार मरहम भर दे,
ओ सँवारे कुछ ऐसा कर्म कर दे।

अनहोनी को होनी कर दे, काम नहीं जानू रे,
कर के करिश्मा इस दुनिया का, दूर भरम कर दे,
ओ सँवारे कुछ ऐसा कर्म कर दे।

पल भर में बाबा हरता है दुःख को दुनिया में,
सूरज रोटियों का सारा दुःख हर ले,
ओ सँवारे कुछ ऐसा कर्म कर दे।।


प्यार भरा भजन | साँवरे कुछ ऐसा करम कर दे | Sanware Kuchh Esa Karam Kar De | Shyam Bhajan Sonotek

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post