मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है भजन
(मुखड़ा)
मैया, तेरे भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का माझी,
तू ही पतवार है,
मैया, तेरे भरोसे मेरा परिवार है।।
(अंतरा)
हो अगर अच्छा माझी,
नाव फिर पार होती,
किसी की बीच भंवर में,
फिर न दरकार होती,
अब तो तेरे ही हवाले,
मेरा घर-बार है,
मैया, तेरे भरोसे मेरा परिवार है।।
मैंने अब छोड़ी चिंता,
तेरा जो साथ पाया,
तुमको जब भी पुकारा,
अपने ही पास पाया,
मुझपे अहसान तेरा,
मैया, बेशुमार है,
मैया, तेरे भरोसे मेरा परिवार है।।
मुझको अपनों से बढ़कर,
सहारा तूने दिया,
ज़िंदगी भर जीने का,
गुजारा तुमने दिया,
कहता ‘पवन’ कि तेरा,
बड़ा उपकार है,
मैया, तेरे भरोसे मेरा परिवार है।।
(पुनरावृति)
मैया, तेरे भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का माझी,
तू ही पतवार है,
मैया, तेरे भरोसे मेरा परिवार है।।
माता रानी भजन | Maiya Tere Bharose Mera Parivar Hai | #अमृता_सिन्हा | Vs Music | मैया तेरे भोरोसे
Album :- mata ka jagrata
Song :- maiya tere bharose mera parivar hai
Singer :- amrita sinha
Musician. :- suraj deepak band
Camera :- gaurav kumar