श्याम से प्रीत लगा ले रे भजन

श्याम से प्रीत लगा ले रे भजन

श्याम का सांचा नाम है,
पावन खाटू धाम है।
क्यों फिरे बावरा होकर तूं,
क्यों फिरे बावरा होकर तू,
मन को समझाले रे,
क्यों फिरे बावरा होकर तू,
मन को समझाले रे,
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे,
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे।

श्याम का सांचा नाम है,
पावन खाटू धाम है।

तेरे जख्मों का मरहम,
बाबा के दर्शन में,
तेरे जख्मों का मरहम,
बाबा के दर्शन में,
तेरी मुश्किल का हल है,
बाबा के चरणन में,
तेरी मुश्किल का हल है,
बाबा के चरणन में,
बाबा के चरणन में,
फिर देर करे क्यों दर पे तू,
सर को झुका ले रे,
फिर देर करे क्यों दर पे तू,
सर को झुका ले रे
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे,
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे।

श्याम का सांचा नाम है,
पावन खाटू धाम है।

तेरा पापी मन चंचल,
तुझे माया ने घेरा,
तेरा पापी मन चंचल,
तुझे माया ने घेरा,
तेरी उलझन सुलझेगी,
खाटू का लगा फेरा,
तेरी उलझन सुलझेगी,
खाटू का लगा फेरा,
है यारों का ये यार सांवरा,
प्रेम बढ़ा ले रे,
है यारों का ये यार सांवरा,
प्रेम बढ़ा ले रे,
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे,
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे।

श्याम का सांचा नाम है,
पावन खाटू धाम है।

तू भटक रहा जग में,
दुख बढ़ता ही जाये,
तू भटक रहा जग में,
दुख बढ़ता ही जाये,
है श्याम तेरा साथी,
क्यों समझ नहीं आये,
है श्याम तेरा साथी,
क्यों समझ नहीं आये,
क्यों समझ नहीं आये
कहता चोखानी भजनो से,
बाबा को रिझा ले रे,
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे।

क्यों फिरे बावरा होकर तूं,
क्यों फिरे बावरा होकर तू,
मन को समझाले रे,
क्यों फिरे बावरा होकर तू,
मन को समझाले रे,
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे,
श्याम से प्रीत लगा ले रे,
श्याम को मीत बना ले रे।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



श्याम से प्रीत लगा ले - Shyam Se Preet Laga Le - Pramod Chokhani - Khatu Shyam Ji Bhajan
Next Post Previous Post