साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी, साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी।
पहन के रेशम साड़ी, मैं तो फ़िल्म देखने जाती देख देख के बालक बच्चे, जिया मेरा घबराए जिया लागे न अंगनवा ,कैसे सपरी साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी, साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी।
बहुत दिनों से साजन, मैंने खाई न दूध मलाई सूख सूख के पिंजर हो गई, पड़ गई नरम कलाई ढीले पड़ गए रे कंगनवा, केसे सपरी साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी, साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी।
अब तक तो मैं साड़ी मांगू ,
Banna Bani Geet Song Lyrics Hindi,Desi Songs Lyrics Hindi,Folk Song Lyrics in Hindi,Lok Geet Lyrics Hindi
अब माँगूँगी गहना, पैरों की तो पायल मांगू, औऱ हाथों के कंगना मांगू हीरे की मुदरिया कैसे सपरी साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी, साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी।
साठ रुपये का हूँ मै नोकर, कैसे करूँ गुजारा खाना कपड़ा तो मुश्किल है,
क्या में डालूं डाका, पहनो पीतल की मुदरिया कैसे सपरी साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी, साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी।
तुम हो गंगा पार के साजन, मैं हूँ यमुना पारी तूम फैशन के कट्टर दुश्मन, मैं फैशन की मारी कैसे होगा रे मिलनवा कैसे सपरी साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी, साड़ी लाये न सजनवा कैसे सपरी।