साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे

साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे

 
साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा दे लिरिक्स Sanso Ka Bana Ke Har Lyrics

जीवन की हर साँस में,
लिख दे श्याम प्रभु का नाम,
भावों भरी साँसों की माला,
स्वीकार करेंगे श्याम।

साँसों का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे,
भावों का पिरो के हार,
बाबा को चढ़ा दे।

साँसों का ठिकाना क्या है,
धोखा दे जायेगी,
इक पल आयेगी,
दूजे पल रुक जायेगी,
तेरी साँसों का उपहार,
बाबा को चढ़ा दे,
साँसों का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे।

जिसने ये बक्शी साँसे,
उसके ही नाम कर,
परलोक का भी प्यारे,
थोड़ा इंतजाम कर,
हो जायेगा भव पार,
बाबा को चढ़ा दे,
साँसों का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे।

किसने गिनी है साँसे,
कितनी ये आयेगी,
एक सांस बन्दे तुझको,
श्याम से मिलायेगी,
ऐ हर्ष तेरे उदगार,
बाबा को चढ़ा दे,
साँसों का बना के हार,
बाबा को चढ़ा दे।



साँसों का बना के हार बाबा को चढ़ा देDevotional Bhajan/Krishna Bhajan by Sanjay Mittal
Album :Arpit
Song : Saanson Ka Banake Haar
Singer : Sanjay Mittal
Music : DIPANKAR SAHA
Lyrics : SHYAM AGGARWAL
Parent Label (Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited
Next Post Previous Post