आया जी आया शुभ दिवाली का त्यौहार

आया जी आया शुभ दिवाली का त्यौहार

 
आया जी आया शुभ दिवाली का त्यौहार Aaya Ji Aaya Shubh Diwali Ka Tyonhar Lyrics

आया जी आया शुभ,
दिवाली का त्यौहार,
जग मग जग मग,
हुआ संसार,
खुशियों के दीप जले,
सजा गुरु दरबार,
आया जी आया शुभ,
दिवाली का त्यौहार।

हो रहा है उजाला प्रभु,
नाम का मन में हमारे,
तन मन रोशन कर गई,
तेरे प्रेम की मीठी निगाहे,
सतगुरु जी भगवन जी,
दे दो हमें अपना प्यार,
आये गुरु चरणा,
खुशियों के दीप जले,
आया जी आया शुभ,
दिवाली का त्यौहार।

दुख गमों ने कब से,
जीवन में था डेरा लगाया,
नाम की ज्योति से सारा,
घर ही मेरा जगमगाया,
हो कृपा हुई सतगुरु की,
पाया जो सोना दीदार,
आये हम चरणा,
खुशियों के दीप जले,
आया जी आया शुभ,
दिवाली का त्यौहार।

दासी सन्मुख तेरे प्रभु,
तुमको ही मांगे हमेशा,
अंतर घट विराजो,
पाऊं दर्शन सुबह शाम तेरा,
दिवाली तुम संग ही,
तुम संग ही सारे त्यौहार,
रहे हम चरणार,
खुशियों के दीप जाले,
आया जी आया शुभ,
दिवाली का त्यौहार।
आया जी आया शुभ,
दिवाली का त्यौहार,
जग मग जग मग,
हुआ संसार,
खुशियों के दीप जले,
सजा गुरु दरबार,
आया जी आया शुभ,
दिवाली का त्यौहार।

Diwali Special Bhajan 2022| आया जी आया शुभ दिवाली का त्यौहार | जग मग हुआ संसार | दीप सजा गुरु दरबार


Next Post Previous Post