साँवरा सेठ मेरा मुझे हर पल संम्भाले
साँवरा सेठ मेरा,
मुझे हर पल संम्भाले
साँवरा सेठ मेरा,
मुझे हर पल संभाले,
मेरा परिवार सारा,
सदा इसके हवाले |
मेरे सुख दुःख का साथी,
मेरा ये हमसफ़र है,
मेरे घर की रखवाली,
करे आठों प्रहर है,
मेरे संकट ये हरता,
मेरी बाधाएँ टाले || १ ||
ये जीवन डोर सौंपी,
मैंने हाथों में इसके,
इतना कास के ये पकड़ा,
कैसे थोड़ी सी भी खिसके,
छत्र छाया में इसकी,
उजाले ही उजाले || २ ||
जहाँ ले जाये मुझको,
वहाँ मैं जा रहा हूँ,
सलौने साँवरे की,
कृपा मैं पा रहा हूँ,
इसके देने के देखे,
तरीके हैं निराले || ३ ||
मस्तियाँ लूटता है,
जो है इसके भरोसे,
नहीं भण्डार घटता,
जहाँ बाबा परोसे,
है सिर पे हाथ इसका,
" बिन्नू " जम कर मज़ा ले || ४ ||
साँवरा सेठ मेरा मुझे हर पल संम्भाले | Sawara Seth Mera Mujhe Harpal Sambhale |
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)