श्री राधा रानी मेरी है, मेरो है बरसाना, किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना, श्री राधा रानी मेरी है, मेरो है बरसाना, किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना।
कोई कहे वृषभानु दुलारी, कोई कहे किरत कुमारी, कोई कहे वृषभानु दुलारी, कोई कहे किरत कुमारी, श्री धामा कहे मेरी है,
मेरो है बरसाना, श्री राधा रानी मेरी है, मेरो है बरसाना, किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना।
एक दिन देखी मैंने, श्री निधिवन में, दूजे दिन देखी मैंने, घेहबरवन में, जो सखियों ने घेरी है, मेरो है बरसाना, श्री राधा रानी मेरी है, मेरो है बरसाना,
Devi Neha Saraswat Bhajan Likhit Bhajan,Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना।
कुटिया भी ले लो, सामान भी ले लो, बदले में चाहे मेरे, प्राण भी ले लो, ये राख की ढेरी है, मेरो है बरसाना, श्री राधा रानी मेरी है, मेरो है बरसाना, किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना।
हरि दासी ने दुनिया, में धूम मचाई, क्या खूब लिखती, गोपाली बाई, हम भी तो चेरी है, मेरो है बरसाना, श्री राधा रानी मेरी है, मेरो है बरसाना, किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना।
श्री राधा रानी मेरी है, मेरो है बरसाना, किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना, श्री राधा रानी मेरी है, मेरो है बरसाना, किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना।