सांवरिया हमे दर्शन दो
फागुन की रुत ऐसी आई है,
खाटू में मस्ती छाई है,
आये हैं दीवाने तेरे द्वार,
सांवरिया हमे दर्शन दो।
हर गलियों में साँवरे,
लग रहे जयकारे हैं,
भक्ति भाव में डूब के,
नाँच रहे है सारे है,
आके तू भी संग नाच ले
अब करो न नखरे हज़ार,
सांवरिया हमे दर्शन दो।
किस्मत वालो को ही बाबा
अपने दर पे बुलाता है
श्याम नाम के प्रेम से वो तो
श्याम प्रेमी बन जाता है
हाथों में निशान और श्याम नाम
गूंजे है चारों और
सांवरिया हमें दर्शन दो।
भूल न जाना सांवरिया,
विनीत की अरदास है
तेरे खाटू की बाबा बात
ही कुछ ख़ास है
दर पे बुलाना हर साल रे
लाये है मन की पुकार
सांवरिया हमें दर्शन दो।फागुन की रुत ऐसी आई है,
खाटू में मस्ती छाई है,
आये हैं दीवाने तेरे द्वार,
सांवरिया हमे दर्शन दो।
सांवरिया हमें दर्शन दो | Khatu Shyam Bhajan by Vikash Sharma | Sanwariya Darshan Do (Full HD Song)
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.