इस ग्यारस क्या श्याम हमें तू खाटू नहीं बुलायेगा

इस ग्यारस क्या श्याम हमें तू खाटू नहीं बुलायेगा

 
इस ग्यारस क्या श्याम हमें तू खाटू नहीं बुलायेगा

मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।

हम सब तेरे भक्त हैं माता, तू रखवाली है,
तू ही मेरी दुर्गा मैया, तू ही काली है,
चरणों में अपने रख ले मैया, दे दे अपना प्यार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।

ऊँचे पहाड़े वाली माँ, तू महरावाली है,
कर दे माँ तू आशा पूरी, झोली खाली है,
मेरे जीवन में भी मैया, दे दे थोड़ा प्यार माँ,
सारे जग का मैं ठुकराया, सुन ले तू पुकार माँ,
मैया मेरी अर्जी सुन ले, आया तेरे द्वार माँ।।



Bulawa Gyaras Ka | Vijay Goswami | बुलावा ग्यारस का | विजय गोस्वामी | हर श्याम प्रेमी के दिल की बात

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Tital - बुलावा ग्यारस का ( Bulawa Gyaras Ka )
Voice - Vijay Goswami 9694923849
Starring - Tanmay Goswami, Bhawana Goswami, Rajendra Puri, 
Lyrics - Sachin Tulsiyan 
Music - Sonuu Jangid,Jaipur  
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post