श्याम धणी मन्ने खाटू में बुलाले भजन
श्याम धणी मन्ने खाटू में बुलाले
श्याम धणी मन्ने खाटू में बुलाले,
सेवा करूंगा मैं थारी ~ बाबा मैं थारी,
तेरी चाकरी बाबा मन्ने अच्छी लागे।।
तू बाबा बस बैठो रहिए,
काम मन्ने बस दे तो रहिए,
छोटी सी अर्जी मारी,
सेवा करूंगा मैं थारी ~ बाबा मैं थारी।।
विनती सुन लो श्याम हमारे,
तुम बाबा भक्तों के प्यारे,
कुछ ना छुपी श्याम लाचारी,
सेवा करूंगा मैं थारी ~ बाबा मैं थारी।।
इतनो ना तरसाव बाबा,
लक्की के आंख में आंसू बाबा,
दुनिया से सुनी है दातारी,
सेवा करूंगा मैं थारी ~ बाबा मैं थारी।।
।। समाप्त ।।
सेवा करूंगा मैं थारी ~ बाबा मैं थारी,
तेरी चाकरी बाबा मन्ने अच्छी लागे।।
तू बाबा बस बैठो रहिए,
काम मन्ने बस दे तो रहिए,
छोटी सी अर्जी मारी,
सेवा करूंगा मैं थारी ~ बाबा मैं थारी।।
विनती सुन लो श्याम हमारे,
तुम बाबा भक्तों के प्यारे,
कुछ ना छुपी श्याम लाचारी,
सेवा करूंगा मैं थारी ~ बाबा मैं थारी।।
इतनो ना तरसाव बाबा,
लक्की के आंख में आंसू बाबा,
दुनिया से सुनी है दातारी,
सेवा करूंगा मैं थारी ~ बाबा मैं थारी।।
।। समाप्त ।।
Maine Bulale Shyam Dhani | Khatu Aaunga Sanwre Khatu Aauga | Super Hit Khatu Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
