श्याम कृपा में पलते है भजन लिरिक्स Jag Ki Jarurat Nahi Lyrics

श्याम कृपा में पलते है भजन लिरिक्स Jag Ki Jarurat Nahi Lyrics, Krishna Bhajan

जग की नहीं जरुरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते है,
आगे आगे खाटू वाला,
आगे आगे खाटू वाला,
हम तो पीछे चलते हैं,
जग की नहीं ज़रूरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते हैं।

हम उस बाग के फूल है प्यारे,
श्याम धणी जिसका माली,
भवरों से डर कैसा हमको,
श्याम करे जब रखवाली,
इनकी कृपा से सींचे जाए,
फूल वो दिन दिन खिलते हैं,
जग की नहीं ज़रूरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते हैं।

जग के झूठे सेठों से बस,
मेरा इतना कहना है,
जिसके इशारे गोलू नाचे,
वो बस श्याम की बैना है,
जग क्या बिगाड़े उसका जो,
श्री श्याम कृपा से पलते है,
जग की नहीं ज़रूरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते हैं।

जग की नहीं जरुरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते है,
आगे आगे खाटू वाला,
आगे आगे खाटू वाला,
हम तो पीछे चलते हैं,
जग की नहीं ज़रूरत हम तो,
श्याम कृपा में पलते हैं।




श्याम सहारा || Abhishek Agarwal || Latest Khatu Syam Ji Bhajan 2023 || Sci Bhajan Official श्याम कृपा में पलते है भजन लिरिक्स Jag Ki Jarurat Nahi Lyrics

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url