सीता हरण प्रसंग लिरिक्स Seeta Haran Prasang Lyrics

सीता हरण प्रसंग लिरिक्स Seeta Haran Prasang Lyrics, Seeta Mata Bhajan

 
सीता हरण प्रसंग लिरिक्स Seeta Haran Prasang Lyrics

जब श्री राम ने देखा
की कुटिया में सीता है ही नहीं
किसी ने उनका हरण कर लिया है
तो श्री राम व्याकुल हो उठे
और फिर वो लक्ष्मण से बोले

न बदरियो में पानी ,न धरा की बेईमानी
फ़िर कौन किया है सीता हरण
बोलो कुछ तो बोलो मेरे लक्ष्मण
कौन किया है सीता हरण 3

अन्तरा 1
राम तो गए थे मृग वध करने
बोल गए थे सिय को अकेली न छोड़ना
राम के पुकारने   की आवाज आई
वोले लकमण  कि इसलिए अवेलना
सिय रक्षा के आतुर,
रेखा खिंच गया थे लक्ष्मण ...
स्थाई

अन्तरा 2
घायल पड़े जटायु दर्द से करहाते
राम ने पूछा किसने की ऐसी हालत
जटायु ने बोला सिया को लेके गया रावण
कर दी उसी ने राम मेरी ऐसी दुर्गत
राम सिया को बचाओ
आन पड़ा हु में आपकी शरण
....
स्थाई
रावण ने ही किया है सीता हरण

Sita Haran Prasang ~ सीता हरण ~ Beautiful

Song _ Sita Haran
Singer - Anurag Maurya
Music and Lyric - Ravindra Khare
Director - Bk Singh
Camera - Shankar Sharma
Editor - Amish Shah
Production House - USP Studios Pvt Ltd

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. मेरे दातिया भजन लिरिक्स Mere Dateya Lyrics Guru Bhajan
  2. मंदिर सूना बिन ज्योति भजन लिरिक्स Mandir Suna Bin Jyoti Lyrics
  3. बालाजी मनै रस्ता देदे तेरा गुण भूलू ना लिरिक्स Balaji Manne Rasta Dede
+

एक टिप्पणी भेजें