शंकर ने खुद लिखी है श्री राम की कहानी लिरिक्स Shankar Ne Likhi Ram Kahani Lyrics

शंकर ने खुद लिखी है श्री राम की कहानी लिरिक्स Shankar Ne Likhi Ram Kahani Lyrics, Shiv Bhajan

शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी।

है चार घाट इसमें,
वक्ता है चार ज्ञानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी।

कहीं याज्ञवल्क्य वक्ता,
बैठे हैं एक किनारे,
कहीं है गरुड़ जी श्रोता,
वक्ता भुसुंडि न्यारे,
कहीं व्यास है महेश्वर,
श्रोता स्वयं भवानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी।

छंदों में भाव भर कर,
शंकर ने है सुनाया,
गोस्वामी जी ने मथ कर,
अमृतमयी बनाया,
सुख दायनि कथा है,
लगती सुगम्य वाणी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी।

शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी।

है चार घाट इसमें,
वक्ता है चार ज्ञानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी।
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी,
शंकर ने खुद लिखी है,
श्री राम की कहानी।




Monday Special Lord Shiv Shankar Bhajan  शंकर ने खुद लिखी है श्री राम की कहानी

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url