शेरावाली मेरे घर आना लिरिक्स Sherawali Mere Ghar Aana Lyrics

शेरावाली मेरे घर आना लिरिक्स Sherawali Mere Ghar Aana Lyrics, Mata Rani Bhajan

शेरावाली मेरे घर आना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
अपनी दासी को भूल न जाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
शेरावाली मेरे घर आना।

तू तो दया का वो है खजाना,
मांगे तुझसे सारा जमाना,
अपनी दासी को भूल न जाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
मैया अपना वचन निभाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
शेरावाली मेरे घर आना।

और तुझे दू क्या नजराना,
मैया मुझको भूल न जाना,
अपना रिश्ता है पुराना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
दुख संकट में तू ही काम आना ,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
शेरावाली मेरे घर आना।

तेरा पहाडो पर है ठिकाना,
आता है दर पर सारा जमाना,
तेरे आने से बनेगा आशियाना,
अपनी दासी को भूल न जाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
रजनी करे दिल नजराना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
शेरावाली मेरे घर आना।

शेरावाली मेरे घर आना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
अपनी दासी को भूल न जाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
शेरावाली मेरे घर आना।
शेरावाली मेरे घर आना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
अपनी दासी को भूल न जाना,
मैया मैं तेरे राह तक दी,
शेरावाली मेरे घर आना।


Next Post Previous Post