शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई, झूम के चले रे शिव को रिझाने, चले रे कांवरिया शिव को रिझाने, कांधे पे कांवर उठाये, तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई।
सावन की बदरा घिर घिर आये, सावन की बदरा घिर घिर आये, जल भरकर टोली है लाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई।
भूत पिशाच मगन हो नाचे, भूत पिशाच मगन हो नाचे, डम डम डम डमरू बजाई, तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई।
तन मृग छाला गले मुंडमाला, तन मृग छाला गले मुंडमाला, अंग अंग भस्म सजाई,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई।
ऋषि मुनि नर सावन शिव पूजे, ऋषि मुनि नर सावन शिव पूजे, भक्तों की सुन्नत दुहाई, तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई।
फल देते हैं पुण्य का भोले, फल देते हैं पुण्य का भोले, कर ले तू पुण्य कमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई।
शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई, झूम के चले रे शिव को रिझाने, चले रे कांवरिया शिव को रिझाने, कांधे पे कांवर उठाये, तीनों लोक बजी रे बधाई, शिव जी ने धूनी जो रमाई, तीनों लोक बजी रे बधाई।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।