शिव जी ने धूनी जो रमाई भजन लिरिक्स Shiv Ji Ne Dhuni Ramai Lyrics, Shiv Bhajan by Singer - Lerrisa Almeida
शिव जी ने धूनी जो रमाई,तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
झूम के चले रे शिव को रिझाने,
चले रे कांवरिया शिव को रिझाने,
कांधे पे कांवर उठाये,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई।
सावन की बदरा घिर घिर आये,
सावन की बदरा घिर घिर आये,
जल भरकर टोली है लाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई।
भूत पिशाच मगन हो नाचे,
भूत पिशाच मगन हो नाचे,
डम डम डम डमरू बजाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई।
तन मृग छाला गले मुंडमाला,
तन मृग छाला गले मुंडमाला,
अंग अंग भस्म सजाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई।
ऋषि मुनि नर सावन शिव पूजे,
ऋषि मुनि नर सावन शिव पूजे,
भक्तों की सुन्नत दुहाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई।
फल देते हैं पुण्य का भोले,
फल देते हैं पुण्य का भोले,
कर ले तू पुण्य कमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई।
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
झूम के चले रे शिव को रिझाने,
चले रे कांवरिया शिव को रिझाने,
कांधे पे कांवर उठाये,
तीनों लोक बजी रे बधाई,
शिव जी ने धूनी जो रमाई,
तीनों लोक बजी रे बधाई।
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.
बड़े नसीब वाले ही सुनते है ये भजन ~ शिव जी ने धूनी जो रमाई ~ With Lyrics शिव जी ने धूनी जो रमाई भजन लिरिक्स Shiv Ji Ne Dhuni Ramai Lyrics
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
- भोले शंकर मैं तुम्हारा लगता नही कोई लिरिक्स Bhole Shankar Main Tumhara Lyrics
- हो गयी मैं तेरी दीवानी भोले जी लिरिक्स Ho Gayi Main Teri Diwani Lyrics
- गौरा ने बाजी मारी हार गये भोले नाथ लिरिक्स Goura Ne Baji Mari Lyrics
- रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने लिरिक्स Racha Hai Shrishti Ko Lyrics
- ऐसे तो भोला शंकर है शंकर को वंदन है लिरिक्स Aise To Bhola Shankar Lyrics
- तेरे दर जब से ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स Tere Dar Jab Se Bhole Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |