शिव शंकरा ओ भोलेया तेरे घोटे

शिव शंकरा ओ भोलेया तेरे घोटे

 
शिव शंकरा ओ भोलेया तेरे घोटे Shiv Shankar O Bholeya Lyrics

शिव शंकर भोलेया,
तेरे घोटे को पी कर,
हम मगन हो गये,
हाथों में लोटा है,
लोटे में पानी है,
शिव शंकरा ओ भोले,
तुझे स्नान कराकर,
हम मगन हो गये।

हाथों में कोली है,
कोली में रोली है,
शिव शंकर ओ भोलेया,
तूझे तिलक लगाकर,
हम मगन हो गये।

हाथों में थाली है,
थाली में भोजन है
शिव शंकरा ओ भोलेया,
तुम्हें भोग लगाकर,
हम मगन हो गये।

माथे पर चंदा है,
जटा में गंगा है,
शिव शंकरा ओ भोलेया,
तेरी गंगा नहा के,
हम मगन हो गये।

गोदी में गणपत है,
बगल में गौरा है,
शिव शंकरा ओ भोलेआ,
तेरा परिवार देख के,
हम मगन हो गये।


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post