शिव शंकरा ओ भोलेया तेरे घोटे
शिव शंकर भोलेया,
तेरे घोटे को पी कर,
हम मगन हो गये,
हाथों में लोटा है,
लोटे में पानी है,
शिव शंकरा ओ भोले,
तुझे स्नान कराकर,
हम मगन हो गये।
हाथों में कोली है,
कोली में रोली है,
शिव शंकर ओ भोलेया,
तूझे तिलक लगाकर,
हम मगन हो गये।
हाथों में थाली है,
थाली में भोजन है
शिव शंकरा ओ भोलेया,
तुम्हें भोग लगाकर,
हम मगन हो गये।
माथे पर चंदा है,
जटा में गंगा है,
शिव शंकरा ओ भोलेया,
तेरी गंगा नहा के,
हम मगन हो गये।
गोदी में गणपत है,
बगल में गौरा है,
शिव शंकरा ओ भोलेआ,
तेरा परिवार देख के,
हम मगन हो गये।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi