ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे

ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे

ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे,
जीवन पथ पर शाम सवेरे,
जीवन पथ पर शाम सवेरे,
छाए हैं घनघोर अँधेरे,
शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे।

मैं मूरख तू अंतर्यामी,
मैं मूरख तू अंतर्यामी,
मैं सेवक तू मेरा स्वामी,
मैं सेवक तू मेरा स्वामी,
काहे मुझसे नाता तौड़ा
मन छोड़ा मंदिर भी छोड़ा,
कितनी दूर लगाये तूने,
जा कैलाश पे डेरे,
ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे।

तेरे द्वार पे ज्योत जगाते,
तेरे द्वार पे ज्योत जगातें,
युग बीते तेरे गुण गाते,
युग बीते तेरे गुण गातें,
ना माँगूँ मैं हीरे मोती,
मांगू बस थोड़ी सी ज्योति,
खाली हाथ न जाऊँगा मैं,
दाता द्वार से तेरे,
ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे।

ओ शङ्कर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे,
जीवन पथ पर शाम सवेरे,
जीवन पथ पर शाम सवेरे,
छाए हैं घनघोर अंधेरे,
ओ शंकर मेरे,
कब होंगे दर्शन तेरे।

 
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

Singer/गायक : Mahendra Kapoor / महेंद्र कपूर के सभी भजन देखें



बनाओ अपने बिगड़े काम | सुबह सुबह करो शिव शंकर को प्रणाम | ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन | शिव भजन

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post