श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में Shri Ram Janaki Seene Me Lyrics, Shri Ram Bhajan

 
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स Shri Ram Janaki Seene Me Lyrics

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।

मुझ को कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिये,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिये,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।

अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,
दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं,
राम रसिया हूं मैं,
राम सुमिरन करू,
सिया राम का सदा ही,
मैं चिंतन करू,
सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।

फाड़ सीना है सब को,
यह दिखला दिया,
भक्ति में हैं मस्ती,
बेधड़क दिखला दिया,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स Shri Ram Janaki Seene Me Lyrics, Shri Ram Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


+

एक टिप्पणी भेजें