श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले

श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले

श्री राम की मस्ती में,
हर पल रहने वाले,
है शत-शत नमन तुझे,
ओ सालासर वाले।

साँसों में राम बसे सुमिरन में राम वसे,
हर रोम में बजरंगी प्रभु राम ही राम वसे,
रघुवर की चौकठ पे बैठे बन रखवाली,
श्री राम की मस्ती में,
हर पल रहने वाले,
है शत-शत नमन तुझे,
ओ सालासर वाले।

सीने को चीर दिया शंका ही मिटा डाली,
प्रभु राम का नाम लिया लंका को जला डाली,
श्री राम नाम अंकित, कुटिया को बचा डाली,
श्री राम की मस्ती में,
हर पल रहने वाले,
है शत-शत नमन तुझे,
ओ सालासर वाले।

तू राम के गुण गाये तुझे राम के भजन भाये,
यहाँ राम की चर्चा हो वह हर्ष तुझे पाये,
प्रभु राम की महिमा सुन हो जाते मतवाले,
श्री राम की मस्ती में,
हर पल रहने वाले,
है शत-शत नमन तुझे,
ओ सालासर वाले।

श्री राम की मस्ती में,
हर पल रहने वाले,
है शत-शत नमन तुझे,
ओ सालासर वाले।


भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)



श्री राम की मस्ती मे SHREE RAM KI MASTI ME | NEW HANUMAN BHAJAN 2019 | SWATI AGARWAL
Next Post Previous Post