बरसाने वाली का भजले नाम तू राधे राधे

बरसाने वाली का भजले नाम तू राधे राधे

बरसाने वाली का,
भजले नाम तू राधे राधे,
बृजभान दुलारी का,
भजले नाम तू राधे राधे,
त्रिलोक कीर्ति है भारी,
अरे रस को पिये है प्यारी,
बृज की महारानी का,
भजले नाम तू  राधे राधे
बरसाने वाली का,
भजले नाम तू राधे राधे।

नाम की महिमा भारी है,
उन्हें पता है, जो भी ध्याते हैं,
इस राधे राधे जपने से,
सब काम बड़े हो जाते हैं,
भक्तन हितकारी का,
भजले नाम तू राधे राधे,
बृजभान दुलारी का,
भजले नाम तू राधे राधे।

आधीन हैं जिनके तीन लोक,
आधीन वो राधे रानी के,
उनकी बंसी गुण गाती है,
हर पहर श्री ठकुरानी के,
मोहन की प्यारी का,
भजले नाम तू राधे राधे,
बरसाने दुलारी का,
भजले नाम तू राधे राधे।

बरसाने वाली का,
भजले नाम तू राधे राधे,
बृजभान दुलारी का,
भजले नाम तू राधे राधे,
त्रिलोक कीर्ति है भारी,
अरे रस को पिये है प्यारी,
बृज की महारानी का,
भजले नाम तू  राधे राधे
बरसाने वाली का,
भजले नाम तू राधे राधे।



भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



राधे राधे Radhe Radhe I Radha Krishna Bhajan I BRIJRAJ SINGH LAKKHA I Full HD Video Song
Next Post Previous Post