श्री श्याम हम आए शरण प्रभु सांवरे कृपा करो

श्री श्याम हम आए शरण प्रभु सांवरे कृपा करो

श्री श्याम हम आए शरण,
प्रभु सांवरे कृपा करो,
करुणा की दृष्टि डालकर,
श्री श्याम मम चिंता हरो।
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम।
जय जय श्री श्याम।

शरणागतम हम आपके,
तुम हाथ सिर मेरे धरो,
दातार तुम सरकार हो,
श्री श्याम हम आए शरण,
प्रभु सांवरे कृपा करो,
करुणा की दृष्टि डालकर,
श्री श्याम मम चिंता हरो।

हम हार है तकदीर से मम,
जीत अब निश्चित करो,
पीड़ित है हम चिंतित है हम,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम।
जय जय श्री श्याम।

दानी ना तुम सम और है,
खाली मेरी झोली भरो,
जिंदगी बेरंग है,
अब श्याम रंगोली करो।
जय जय श्री श्याम।

जलते हैं गम की धूप में,
श्री श्याम अब छाया करो,
निर्धन है हम निर्धन के घर,
भी साँवरे आया करो,
जय जय श्री श्याम।

श्री श्याम हम आए शरण,
प्रभु सांवरे कृपा करो,
करुणा की दृष्टि डालकर,
श्री श्याम मम चिंता हरो।
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम।
जय जय श्री श्याम।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



श्री श्याम हम आये है शरण - Shree Shyam Hum Aaye Hai Sharan
Next Post Previous Post