तेरे दर पे ओ मेरी मैया तेरे दीवाने आए Tere Dar Pe O Meri Maiya
Saroj Jangir
तेरे दर पे ओ मेरी मैया तेरे दीवाने आए हैं Tere Dar Pe O Meri Maiya Mata Rani Bhajan
तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दीवाने आए हैं, भर दे झोली मैया भोली, बिगड़ी बनाने आए हैं, तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दीवाने आए हैं।
हो जाए करम उसपे जपे, जो तेरी माला, तू चाहे तो खुल जाए, तकदीर का ताला,
माँ की ज्योति से, नूर मिलता है, चैन मिलता है, सुरूर मिलता है, जो भी आता है, मैया जी तेरे दर पे, कुछ ना कुछ तो, जरूर मिलता है, अपने भक्तों से, तू तो प्यार करे, बेटा रूठे ना, इतनी दुलार करे, ममता तेरे आंचल का माँ, हम तो पाने आए हैं, तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दीवाने आए हैं।
तेरे दर पे माँ भिखारी भी, धनवान हो जाए,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
निर्बल भी शक्ति पाके, तो बलवान हो जाए, माँ गिरते को, तुमने थाम लिया, बेसहारों को भी सहारा दिया, उसके किस्मत संवर गई, जिसने सच्चे दिल से मैया जी, तेरा नाम लिया, अर्जी सुन ले तू, बेटे की मैया, पार लगा दे तू, जीवन की नैया, हाले दिल अपना ओ मैया, तुझको सुनाने आए हैं, भर दे झोली मईया भोली, बिगड़ी बनाने आए हैं, तेरे दर पे ओ मेरी मैया,
तेरे दीवाने आए हैं।
तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दीवाने आए हैं, भर दे झोली मैया भोली, बिगड़ी बनाने आए हैं, तेरे दर पे ओ मेरी मैया, तेरे दीवाने आए हैं।
तेरे दर पे O Meri Maiya - Singar Sajal Ba Mori Maiya Ke -Pawan Singh-Bhojpuri Mata Bhajan Album – Singar Sajal Ba Mori Maiya Ke Singer – Pawan Singh Lyrics - Zahid Akhttar Music - WAVE MUSIC
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।