भर देना झोली भर देना, यही आस लाया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ, श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
जब फागुन का मेला होगा, अपने पास बुलाना होगा, मैं मारूँगा भर पिचकारी, तुमको रंग लगाना होगा, खेलूँगा होली खेलूँगा, रंग गुलाल लाया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ,
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
जब जब तेरी याद सतावे, श्याम सुंदर नैनों में पावे, सब भक्तों की यही कामना, सारा जगत सुखी हो जावे, कर देना सुखी कर देना, तेरे गीत गाया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ, श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ, श्याम बाबा, श्याम बाबा, तेरे पास आया हूँ, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ।
Falgun Special - अरदास - Shyam Singh Chouhan Khatu New Shyam Bhajan श्याम बाबा तेरे पास आया हूँ लिरिक्स Shyam Baba Tere Paas Lyrics
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।