तेरा नाम लूं भोले भजन

तेरा नाम लूं भोले भजन

हर सुबह मेरी,
आंख तूं खोलें,
तेरे दर्शन पाऊं मैं,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
हर सुबह मेरी,
आंख तूं खोले।

भोले तूने ये दुनिया है तारी,
तेरे दर आया तेरा सवाली,
कभी मेरे भी शीश पर,
हाथ तू रख कह दे,
चल बेटा अब तेरी बारी,
चल बेटा अब तेरी बारी।

तू सुबह मेरी,
तू ही शाम है भोले,
तेरे दर्शन पाऊं मैं,
तेरे नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
हर सुबह मेरी,
आंख तूं खोले,
तेरे दर्शन पाऊं मैं,
तेरा नाम लूं भोले।

लोग कहते हैं,
मुझको अनाड़ी,
तेरी गलियां लगे,
मुझको प्यारी,
क्या उनको पता,
मेरे सर में जटा,
भोलेनाथ का,
मैं हूं पुजारी,
भोले बाबा का,
मैं हूं पूजारी।

जी तेरी कृपा से,
मेरा नाम लूं भोले,
तेरे दर्शन पाऊं मैं,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
हर सुबह मेरी,
आंख तूं खोले,
तेरे दर्शन पाऊं मैं,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम नहीं लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले।

हर सुबह मेरी,
आंख तूं खोलें,
तेरे दर्शन पाऊं मैं,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
तेरा नाम लूं भोले,
हर सुबह मेरी,
आंख तूं खोले।

 
भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.



Tera Naam Lu Bhole (Official Video) Bholenath Song | New Song 2023 | Bhole Song | Shekhar Jaiswal
Next Post Previous Post